फ़तेह लाइव, रिपोर्टर।

सांसद विद्युत बरण महतो ने बुधवार को संसद भवन परिसर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की बरसी पर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 2001 में संसद भवन के ऊपर आतंकवादियों ने हमला किया था और सुरक्षा कर्मियों ने इसका मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहुति देते संसद भवन की रक्षा की। आसन्न संसद सत्र में भाग लेने के लिए गए हुए सांसद महतो ने उनके स्मारक स्थल पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित की।

संसद भवन में हुई घटना को बताया कायराना हरकत

सांसद बिद्युत बरण महतो ने संसद भवन में आज के हुए घटनाक्रम पर कहा कि यह एक कायराना हरकत कि। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सांसद महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलता से घबराकर राष्ट्र विरोधी ताकतों ने ऐसी ओछी हरकत की है। साथ ही कुछ युवाओं को गुमराह किया है। जल्दी ही जांच में सारी बातें स्पष्ट होकर के आएगी। आज का भारत इस प्रकार के घटना को किसी प्रकार स्वीकार नहीं कर सकता है। सांसद महतो ने कहा कि घटना के समय वे लोकसभा में मौजूद थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version