फतेह लाइव, रिपोर्टर।
बढ़ती ठंड को देखते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत महतो के निर्देशानुसार आज जुगसलाई नगरपरिषद के द्वारा जुगसलाई नगरपरिषद सांसद प्रतिनिधि नागेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में जरुरतमंदों के बीच गौशाला चौक में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जुगसलाई नगर परिषद् के विषेश पदाधिकारी मोटाई बानरा एवं सांसद के प्रतिनिधि संजीव कुमार उपस्थित थे।
जरूरतमंदों की बड़ी भीड़ के बीच 160 कंम्बलओं का वितरण किया गया। इस कार्य को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की पुरी टीम जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा, प्रकाश जोशी, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, रंजीत उपाध्याय, आलोक बाजपेई, सुनील सिंह, रीतेश जैन, सुनील साहु, अमर सिंह, प्रभाकर प्रसाद, तरविंदर भाटिया, विजय विश्वकर्मा, सनी भामरा, विकास सिंह, विष्णु सोनकर, कृष्ण कांत पाण्डेय, कुणाल सिंह, रंजीत सिंह, अनिकेत कुमार, अशोक सिंह, प्रीतेश जैन, प्रफुल्ल सिंह, राहुल केशरी एवं बड़ी संख्या में भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित थे।