जमशेदपुर।
हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी बागबेड़ा रोड नंबर 1 में पार्थिव महादेव की पूजा गुरुवार को धूम धाम से मनाई गई. विद्यापति परिषद संस्था के मुख्य संरक्षक सह अध्यक्ष पारस नाथ मिश्रा ने सांसद विद्युत् वरण महतो को शॉल ओढ़ा कर और मिथिला की पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. सांसद महतो ने इस अवसर पर सकल समाज के उन्नति और प्रगति के लिए भगवान महादेव से कामना की और संस्था को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
संस्था के संरक्षक पारसनाथ मिश्रा ने कहा कि विद्यापति परिषद का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा एवं एक हॉल का निर्माण किया जाएगा.
आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेशवर पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जिला परिषद कविता परमार, संजय झा, अखलेश मिश्रा, अशोक चौधरी, ज्योति मिश्रा, शिशिर झा, प्रमोद झा, अशोक कुमार, अविचल, अशोक झा, शिव चंद्र झा, गणेश विश्वकर्मा, नीरज सिंह, अंशुल कुमार उपस्थित थे.