फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टाटानगर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत किया । उल्लेखनीय है कि श्री वैष्णव बादामपहाड़ में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होकर हटिया जाने के क्रम में थोड़ी देर के लिए टाटानगर स्टेशन पर रुके थे। सांसद महतो ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
बक्सर के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मांगी ट्रेन
इस अवसर पर सांसद महतो ने शहर के विभिन्न संगठनों को अपनी ओर से आमंत्रित कर उन्हें अपने रेल संबंधी समस्याओं से अवगत कराने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बुलाया था। इस क्रम में आज सर्वप्रथम टाटानगर से बक्सर के लिए सीधी रेल सेवा के लिए बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में उनसे मुलाकात की और उन्हें इसकी अत्यंत आवश्यकता पर अवगत कराया। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि सांसद महतो इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और वह भी यथाशीघ्र इसका निदान करेंगे।
सिख समाज ने जालियांवाला बाग
इसके पश्चात सिख समाज के लोगों ने भगवान सिंह और शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपनी बातों को रखा और जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन पुनः प्रारंभ करने को कहा।
मद्रासी सम्मेलन ने टाटा एलेप्पी ट्रेन
मद्रासी सम्मेलन के लोगों ने टाटा एलेप्पी ट्रेन के रुक जाने पर जो समस्याएं आ रही है उनसे उन्हें अवगत कराया और कहा कि वर्तमान में टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस के समय सारणी में परिवर्तन होना चाहिए और इसकी फेरा बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है।
इसी प्रकार मिथिला परिषद के लोगों ने टाटा से जयनगर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग की।
सिंहभूम चैंबर ने जयनगर के लिए मांगी ट्रेन
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका एवं महासचिव मानव केडिया ने जयनगर के लिए सीधी रेल सेवा की मांग की और उन्हें इस संबंध में कई प्रकार के सुझाव दिए।
सभी संगठनों ने अपना अपना मांग पत्र केंद्रीय रेल मंत्री को सीधे समर्पित किया। केंद्रीय रेल मंत्री ने उपस्थित पदाधिकारी को इस संबंध में समुचित निर्देश दिए। बाद में सांसद महतो उनके साथ विशेष रेलगाड़ी से चांडिल तक सफर किया। इस क्रम में उन्होंने सभी मांगों के संबंध में पुनः रेल मंत्री को अवगत कराया और इसकी गंभीरता पर उन्हें विचार करने को कहा।
हल्दीपोखर में भी मांगा ठहराव
सांसद महतो ने रेल मंत्री से यह भी कहा कि आज जिन ट्रेनों का परिचालन बादामपहाड़ से प्रारंभ हुआ है। उनका हल्दीपोखर स्टेशन पर ठहराव नहीं है, इसलिए उन सभी ट्रेनों का वहां पर ठहराव होना चाहिए। वहाँ पर उपस्थित महाप्रबंधक ने इस संबंध में कहा कि वे इसे पूरा करेंगे।
चांडिल, पटामदा बंदवान से झाड़ग्राम रेल लाइन की बताई आवश्यकता
टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस के संबंध में भी विशेष रूप से बातें हुई और उन्होंने कहा कि इसकी फेरा बढ़ाने पर और समय सारणी के बारे में विचार कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सांसद महतो ने चांडिल से पटमदा बांदवान होते हुए झाड़ग्राम तक रेल लाइन की सख्त आवश्यकता बताई और कहा कि इससे बड़ी संख्या में लोग रेलवे से जुड़ सकेंगे और उस क्षेत्र के लोगों का आवागमन सरल हो सकेगा। सांसद महतो ने कांड्रा नामकुम रेल लाइन के ऊपर कार्य करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।
ये थे उपस्थित
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरूलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, मेनका सरदार, जिला महामंत्री अनिल मोदी, राकेश कुमार सिंह, नागेंद्र पांडेय, चंचल चक्रवर्ती, हन्नु जैन, संदीप शर्मा, ललन यादव, आनंद शर्मा, अभय चौबे, धनंजय उपाध्याय, हरेंद्र सिंह, प्रकाश जोशी, बलराम ठाकुर, वरुण सिंह, अंकलेस गिरी, भगवान सिंह, पारसनाथ मिश्रा, अशोक अविचल, वी नटराजन उपस्थित थे।