फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर पेयजल समस्या के समाधान के लिए नगर निकाय एवं पेयजल स्वच्छता प्रमंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अब इस हेल्पलाइन नंबर से जिलावासी कार्यालय अवधि के दौरान संपर्क कर पेयजल समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. पेयजल के किसी भी समस्या के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जारी 6201990399 नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं मानगो नगर निगम के क्षेत्र में चापाकल, टैंकर जलापूर्ति एवं डीप बोरिंग संबंधी समस्या हेतु हेल्पलाइन/शिकायत नंबर 8235686821/ 8789559592/ 7004519210 (पर्यवेक्षक), 8210400416 (सहायक नोडल), 7992318067 (नोडल) पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केरल समाजम मॉडल स्कूल में हरित ऊर्जा का उद्घाटन
जुगसलाई नगर परिषद के क्षेत्र में टैंकर एवं चापाकल की मरम्मती हेतु हेल्पलइन नंबर- 8210100179, शहरी जलापूर्ति योजना हेतु हेल्पलइन नंबर- 9234012083, चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत चापाकल एवं शहरी जलापूर्ति योजना- 8581909654, सोलर जलमीनार के लिए 9798159660, वाटर टैंकर के लिए 7909037936, नोडल अधिकारी – 9555028725, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर 0657-3577953/ 8969390985/ 8409569312, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर के लिए 8271659776 पर संपर्क कर अपनी पेयजल से संबंधित शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं.