• गालूडीह के कालाझोर में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम, तीनों संकायों में खुलेगी कक्षाएं

फतेह लाइव रिपोर्टर,

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गालूडीह अंतर्गत हैंदलजुड़ी पंचायत के कालाझोर गांव में स्थित मुरली इंटर कॉलेज को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से स्थापना अनुमति की मान्यता प्राप्त हो गई है. इस कॉलेज ने एक विशाल और भव्य भवन का निर्माण भी किया है, जिसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान के तीनों संकायों में कुल 128-128 विद्यार्थी नामांकन कर सकेंगे. यानी कुल 384 विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा सकेगी. कला संकाय में हिंदी, उर्दू, बांग्ला, संथाली, बंगाली और अंग्रेजी जैसे विषय उपलब्ध होंगे. वाणिज्य संकाय में सभी विषयों की पढ़ाई होगी, वहीं विज्ञान संकाय में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित और जीव विज्ञान पढ़ाए जाएंगे. स्थानीय गरीब एससी, एसटी, ओबीसी और जनरल वर्ग के सभी विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और जेसी स्कूल घाटशिला के विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

मुरली इंटर कॉलेज में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

मुरली इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि कॉलेज में विद्यार्थियों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. न केवल शैक्षणिक शिक्षा बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों का विकास भी सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा, विद्यार्थियों को उनके करियर से संबंधित काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. मुरली ग्रुप एजुकेशन सोसाइटी के ट्रस्टी पीके मुरली और डॉ. नूतन रानी ने इस सफलता पर शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी. कॉलेज के सलाहकार डॉक्टर तरुण महतो और मृत्युंजय भी विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए टीमवर्क के साथ काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : आईसीसी कारखाने का डीपीआर तैयार करने मेकॉन लिमिटेड के अधिकारी पहुंचे, किया विस्तृत निरीक्षण

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का विस्तार, युवाओं को मिलेगा बेहतर भविष्य

मुरली इंटर कॉलेज को स्थापना अनुमति मिलने के बाद नामांकन प्रक्रिया जारी है. जो विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं, वे समय रहते इस कॉलेज में प्रवेश लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. यह कदम सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षा का एक नया द्वार खोलने वाला साबित होगा और प्रतिभाओं के पलायन को रोकेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version