पीके शर्मा ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की महत्ता समझाई
गणतंत्र दिवस, मुरली कॉलेज, देशभक्ति, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुरली पारामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज, जमशेदपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के ग्रुप डायरेक्टर पीके शर्मा ने विधिवत ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में श्री शर्मा ने स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और भारतीय संविधान की महत्ता पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य, संगीत और देशभक्ति गीतों का प्रदर्शन किया, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था.
श्री शर्मा ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन इस संस्थान में करवाएं, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें. मुरली कॉलेज झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र भी है, जहां सस्ते और किफायती फीस में विभिन्न कोर्सेज उपलब्ध हैं. इस समारोह में सहयोग करने वाले प्रमुख लोग थे – डॉ. नूतन रानी, डॉ. अपूर्व विक्रम, शशि कला, प्रियंका तिवारी, मालती साहू, मिताली घोष, विजया वोष, वीरू दास, उमाशंकर और अभिजीत दत्ता. इस अवसर पर विद्यार्थियों को देशभक्ति गीतों और स्लोगन के महत्व के बारे में भी बताया गया.