हत्या से पहले बेरहमी से हत्यारों ने पीटा, दोनों पैर की तीन हड्डियां टूटी, सिर के बीच में मारी गोली, कमर की भी हड्डी टूटी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह को हत्या से पहले बेरहमी से पीटा गया था. उनके दोनों पैरों में तीन जगह हड्डियां टूटी पाई गईं, वहीं कमर की हड्डी भी टूटी हुई मिली. हाथ में भी गहरे चोट के निशान थे. पिटाई के बाद सिर के ठीक बीच में गोली मारी गई. गोली सिर में धंसी हुई मिली, जिसे पोस्टमार्टम के दौरान निकाला गया. सोमवार को मेडिकल बोर्ड की निगरानी और वीडियोग्राफी के बीच हुए पोस्टमार्टम में ये बातें सामने आई थी.

विनय सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत

पुलिस की प्रारंभिक जांच से भी पता चला है कि विनय कुमार को हत्या से पहले बुरी तरह पीटा गया था. पुलिस ने विनय के हार्ट से खून के सैंपल भी लिए हैं, जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा. मंगलवार शाम अंतिम शव यात्रा में सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए. उन्होंने विधी व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया.

रविवार रात उनका शव एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित गौड़गोड़ा चौक से 500 मीटर अंदर खेत में मिला था. घटना के बाद देर रात ही पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की, पर कुछ हाथ नहीं लगा। सोमवार को रांची से आई एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने शव का निरीक्षण किया, फिर घटनास्थल की जांच की. टीम ने शव की तस्वीरें लीं, खून के नमूने और स्कूटी से फिंगर प्रिंट जुटाए.इसके बाद पोस्टमार्टम किया गया और यह खुलासा हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version