फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एनएच-33 बालीगुमा के एक गैरेज में धनबाद के बलियापुर निवासी गैरेज मिस्त्री शाहिद कमर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में विजय बेसरा मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के टैंक रोड का निवासी है एवं एक अन्य है. उसने पूछताछ में बताया कि चोरी के विरोध करने के कारण उसने गैरेज मिस्त्री की राड से मारकर हत्या कर दी थी.

इसके बाद उसकी मोबाइल लेकर भाग निकला था. अपने परिचित एमजीएम थाना क्षेत्र के गजाडीह निवासी सूरज टुडू को मोबाइल बेच दिया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सूरज टुडू को गिरफ्तार किया. उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया. इसकी जानकारी एमजीएम थाना प्रभारी ने दी. शुक्रवार को आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

विजय बेसरा ने बताया कि घटना के दिन चोरी करने के उद्देश्य से गैरेज में घुसा था, लेकिन शाहिद उस वक्त जगा था और मोबाइल देख रहा था. तभी उसने लोहे की रॉड से शाहिद कमर के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल छीन लिया हत्या के बाद, आरोपी ने बगल में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई कीमती सामान नहीं मिला. हत्या की प्राथमिकी मृतक की पत्नी की शिकायत पर एमजीएम थाना में दर्ज की गई थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version