फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत सीटू तालाब के पास बिरसानगर निवासी सुनील सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद सुनील के बेटे रणधीर के बयान पर टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रणधीर ने हत्या का आरोप जोजोबेड़ा निवासी सागर कामत उर्फ बिट्टू कामत और मुकेश कुमार समेत अन्य लोगों पर लगाया है।

प्राथमिकी में रणधीर ने बताया कि शनिवार सुबह 10:45 बजे पिताजी (सुनील सिंह) अपने दोस्त मोहम्मद सलमान खान के साथ स्कूटी पर घर से निकले थे। करीब 12:45 बजे सुनील के दोस्त सलमान ने रणधीर को फोन पर सूचित किया कि अज्ञात अपराधियों ने उनके पिता को सीटू तालाब के पास गोली मार दी है। सुनील सिंह को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुनील सिंह के दाहिने गाल, सिर और पीठ पर गोली मारी गई थी।

रणधीर ने बताया कि उनके पिता जमशेदपुर में टाटा मोटर्स के चेचिस को ट्रांसपोर्टर से शोरूम तक पहुंचाने का काम करते थे और उनके तहत 150-200 चालक कार्यरत थे। ट्रांसपोर्टर के क्षेत्र में काम को लेकर उनके पिता को लगातार धमकियां मिलती रहती थीं। पिछले वर्ष जोजोबेड़ा निवासी सागर कामत उर्फ बिट्टू कामत ने उनसे 4 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसका विरोध करने पर सागर कामत ने सुनील सिंह के ड्राइवर के साथ मारपीट की थी। इस मामले में गोविंदपुर थाना में केस दर्ज है, जिसका ट्रायल कोर्ट में चल रहा है। रणधीर के अनुसार, दो माह पहले भूइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी कुंदन यादव के साथी मुकेश कुमार ने भी उनके पिता को ट्रांसपोर्ट बिजनेस को लेकर धमकी दी थी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version