फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलडीह के जंगलों में जुगसलाई खचांजी मोहल्ला निवासी सोहेल अली की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर जोन नंबर-6 निवासी ऋषि दलई, जसबीर सिंह और लवप्रीत सिंह गिल शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चीनी चापड़, लोहे का धारदार दाब, लोहे का फरसानुमा हथियार, घटनास्थल से खून लगी मिट्टी का नमूना सहित अन्य सामग्री बरामद की है। मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि रविवार देर शाम सोहेल अली की नृशंस हत्या कर दी गई थी। हत्या में शामिल मुख्य आरोपी विनीत फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
एसपी ने बताया कि सोहेल और आरोपी अक्सर अलग-अलग इलाकों में बैठकर नशा करते थे। बीते दिनों नशे के दौरान छिनतई की घटनाओं को लेकर आपसी विवाद हुआ था। आरोप है कि सोहेल अपने साथियों से छिनतई करवाकर उसका हिस्सा अपने पास रखता था। इसके अलावा कुछ दिन पहले सोहेल ने आरोपियों के साथ मारपीट भी की थी। इसी रंजिश में विनीत ने रविवार को सोहेल को नीलडीह जंगल स्थित अड्डे पर बुलाया।
घटना के समय सोहेल के साथ अब्दुल भी मौजूद था। सभी ने मिलकर ब्राउन शुगर का सेवन किया, इसी दौरान विनीत ने सोहेल पर हमला कर दिया। अब्दुल को भी पकड़कर पीटा गया, हालांकि वह किसी तरह मौके से भागने में सफल रहा। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऋषि दलई का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में चोरी व पॉक्सो एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।





























































