फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा के पास एनएच पर सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकाकर्मी प्रताप सिंह की हत्या के मामले में स ने तीन सहकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में जसकरण सिंह, विशाल और अर्प्षित सिंह शामिल हैं।
घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण कार्य में प्रताप सिंह अपने रिश्तेदारों और भाइयों के साथ काम करता था। शनिवार को मजदूर क्रेन की मदद से लोहे की प्लेटें लगाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान साइट फोरमैन रंजीत सिंह ने बताया कि एक प्लेट लग चुकी थी और दूसरी लगाने की तैयारी चल रही थी।
कुछ देर बाद जब दोबारा फोन किया गया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। बाद में कॉल बैक आया, जिसमें बताया गया कि प्रताप सिंह के साथ मारपीट हुई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल प्रताप सिंह को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रखा गया है। मृतक प्रताप सिंह पंजाब का रहने वाला था और उसके परिजन मंगलवार तक जमशेदपुर पहुँचेंगे, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना स्थल और मजदूरों के बयान के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
