फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान के द्वारा 12 वी रक्तदान शिविर का आयोजन टेल्को रिक्रिएशन क्लब में किया गया। इसके मुख्य अतिथि सीएसएसबी के निदेशक मानस कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। वही अतिथियो ने अपने विचारों में मुस्कान के कार्यो की सराहना की।
संस्था के महासचिव काउंसलर बिजेन्द्र कुमार ने कहा कि तनाव निवारण के 24 घंटे हेल्पलाइन 8092867918 निःशुल्क (गोपनीय) जारी है जिस लर अपनी समस्या बता कर छुटकारा पा सकते है। मुस्कान ने अभी तक 44 से अधिक लोगो की जा के बचा चुकी है।
विशिष्ट अतिथि आईआर सौमिक राय, टाटा मोटर्स एडमिन हेड वी एन सिंह, टाटा मोटर्स सीनियर जीएम विष्णु चंद दीक्षित, टाटा मोटर्स टाउन हेड रजत सिंह, संस्था मुस्कान के संरक्षक पप्पू सिंह शिव शंकर सिंह, चंदेश्वर खा विशाल सिंह, संजीव भरद्वाज, त्रिदेव सिंह, मनोरमा सिंह, गोलक बिहारी साहू, मुस्कान के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, महासचिव बिजेन्द्र कुमार, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, राजकुमार सिंह, बबलू चौबे, लक्ष्मण प्रसाद, संजय प्रसाद, अनिल गिरी, दुलाल चंद पति, उपेंद्र शर्मा, राजेश पांडेय राजेश राय,श्याम सुंदर पांडेय, ललित पांडेय समेत अन्य उपस्थित थें।