जमशेदपुर :
वीवीडीए झारखंड के 36वें वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माईकल जाॅन ऑडिटोरियम में किया गया. रविवार को हुए इस वार्षिक सम्मान समारोह में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले सभी छोटे बड़े संस्थाओं एवं आयोजकों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसी क्रम में जमशेदपुर की सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार को गांव-गांव में रक्तदान शिविर आयोजित करने तथा बेहतर योगदान देने के लिए सुंदर सा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं, नई जिंदगी परिवार के संस्थापक सचिव व 70 बार के आदिवासी युवा रक्तदाता (ट्राईबल ब्लड मैन) राजेश मार्डी को इस वर्ष का वीवीडीए लाइफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 देकर उन्हें सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान वीवीडीए के अध्यक्ष इंद्रजीत पाल व उपाध्यक्ष चंद्रेश्वर खां के हाथों प्रदान किया गया. इस अवसर पर उनके साथ सुखलाल सोरेन, बिमल कुमार किस्कू, लखन टुडू, परितोष कुमार करूवा, माईकल हो, कार्तिक करुवा, मनमोहन हांसदा एवं अमन कर्माकर मौजूद थे.
सम्मान लेने के बाद जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी सहित वीवीडीए के सभी सदस्यों ने राजेश मार्डी को बधाई दी. वहीं सम्मान पाकर राजेश मार्डी भी बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि इससे नई ताजगी के साथ काम करने में हौसला मिलती है और हमारी कोशिश होगी कि हर जरुरतमंद इंसानों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके.