- प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन, नशा मुक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कोल्हान की प्रमुख संस्था “नमन परिवार” के प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के नवपदस्थापित वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडेय से शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षक का अभिनंदन करते हुए उनके सफल और यशस्वी कार्यकाल की कामना की. नमन परिवार ने शहर में बेहतर विधि-व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द्र और अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. साथ ही, शहर में तेजी से फैलते नशे के कारोबार को गंभीर समस्या बताते हुए इस पर कड़ी और प्राथमिक कार्रवाई की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 का भूमिपूजन
प्रशासन से नशा मुक्ति को लेकर सख्त कदम उठाने की अपील की
वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडेय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और समाज के सहयोग की सराहना की. उन्होंने नशा जैसी गंभीर समस्या के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इस बैठक में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले, मुख्य संरक्षक राकेश्वर पांडे, संरक्षक बृज भूषण सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. इस मुलाकात से प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय की उम्मीद बढ़ी है, जिससे शहर में शांति और विकास को बढ़ावा मिलेगा.