विधायक सरयू राय के कार्यकाल से ही टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा पेयजल आपूर्ति हो रही है
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने नामदा बस्ती, नानक नगर, महानंद बस्ती आदि इलाकों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के बारे में फैलाये जा रहे भ्रम से लोगों को सावधान रहने की अपील की है।
यहां जारी एक वक्तव्य में सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि इन बस्तियों के अधिकांश घरों में जमशेदपुर पूर्वी के तत्कालीन विधायक सरयू राय के हस्तक्षेप से पहले से ही टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा पेयजल आपूर्ति हो रही है। अब इन्हें विधिवत पेयजल कनेक्शन देने का काम हो रहा है। इस क्षेत्र का विधायक रहते हुए सरयू राय ने टीएसयूआईएल से सुनिश्चित कराया था कि जब तक इन्हें पेयजल कनेक्शन नहीं मिलता, तब तक बस्तीवासियों को पेयजल की आपूर्ति होती रहेगी।
सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि एक सप्ताह पहले टीएसयूआईएल ने नामदा बस्ती के घरों का पेयजल कनेक्शन काट दिया था और अन्य बस्तियों में भी पेयजल कनेक्शन काटने की तैयारी की थी। तब पुनः इस क्षेत्र के जदयू नेताओं बबलू और दुर्गा राव की सूचना पर श्री राय ने हस्तक्षेप कर पेयजल कनेक्शन बहाल कराया और टीएसयूआईएल के अधिकारियों से कहा कि वे पेयजलापूर्ति बरकरार रखें और पेयजल कनेक्शन देना भी चालू करें। ऐसी परिस्थिति में जब पेयजल कनेक्शन का फार्म भरवाया जा रहा है, तब कुछ लोग नेतागीरी चमकाने के लिए भ्रम फैला रहे हैं कि जमशेदपुर पूर्वी की इन बस्तियों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।
श्रीवास्तव के अनुसार, जदयू के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के नेताओं दुर्गा राव और बबलू ने टीएसयूआईएल के अधिकारियों से कहा है कि पेयजल कनेक्शन का फार्म सभी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं। जो गरीब-गुर्बा लोग अपना रोज़ाना का काम छोड़कर नामदा बस्ती के सामुदायिक भवन नहीं आ सकते, उन तक भी पेयजल कनेक्शन फॉर्म पहुंचाएं। जदयू कार्यकर्ता इसमें मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि पेयजल कनेक्शन देने के लिए 15 से 20 हज़ार रुपये का प्राक्कलन टीएसयूआईएल द्वारा लाभुकों को दिया जा रहा है। उन्होंने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि किसी भी हालत में 7 हज़ार रूपये से अधिक कनेक्शन चार्ज नहीं देना है। जमशेदपुर पूर्वी में विधायक के रूप में सरयू राय द्वारा सभी बस्तियों में जुस्को (अब टीएसयूआईएल) को पानी-बिजली देना सुनिश्चित कराने के लिए तैयार कराया गया था, उस निर्णय के लागू कराने के लिए जदयू कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है।