जमशेदपुर :
सिखों के पांचवें गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिहाड़ा आगामी 23 मई को लौहनगरी में मनाया जायेगा. इसके निमित्त कोल्हान के सभी 34 गुरुद्वारों में श्री सुखमणि साहेब जी के पाठ की लड़ी चल रही है. शुक्रवार को नामदाबस्ती गुरुद्वारा में 40 दिवसीय सुखमणि साहेब के पाठ का समापन हो गया. इस दौरान विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया. कथावाचक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने शहीदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए संगत को गुरु घर से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. अंत में सरबत के भले की अरदास हुई और संगत के बीच चना व ठंडे शरबत का वितरण किया गया. इस मौके सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर ने गुरु दरबार में हजरियां भरी और सभा की महिलाओं का हौसला बढ़ाया. साथ ही गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह बोझा, प्यारा सिंह, सुखविंदर सिंह, त्रिलोक सिंह, रंजीत सिंह, सुखदेव सिंह, महासचिव दलजीत सिंह ने भी गुरु घर की सेवा में हाथ बढ़ाये. 40 दिवसीय समागम को सफल बनाने में स्त्री सत्संग सभा यूनिट की प्रधान बीबी बलविंदर कौर, आशा कौर, जसबीर कौर, सतवंत कौर, बेवी कौर, जस कौर, तरसेम कौर, राज कौर, बलजीत कौर, रूपा कौर आदि का सराहनीय योगदान रहा.