फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है. रविवार को चुनाव प्रचार में विपक्ष ने भी जोरदार एंट्री मारी और अपने उम्मीदवार अवतार सिंह त्रिदेय के पक्ष में दो सौ समर्थकों के साथ अपना मुद्दा संगत के बीच रखा. विपक्ष पूर्ण रूप से पूर्व कमेटी के प्रधान महेन्द्र सिंह और उनके उम्मीदवार दलजीत सिंह के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं को वोटरों के बीच रख रहे हैं. विपक्ष के गुलशन सिंह, पूर्व प्रधान कुंदन सिंह, रंजीत सिंह कविशर, अमरीक सिंह, सुखविंदर सिंह टोनी आदि ने एक स्वर में कहा कि उनकी लड़ाई सच और झूठ की है. पिछले दस सालों में गुरुद्वारा की आय व्यय का हिसाब किताब गड़बड़झाल है. इलाके में कहीं भी संगत को कार्यक्रम की रसीद नहीं दी गई. गुरुद्वारा के ऑफिस को बंद कर प्रधान घर में खाता बही ले गए. रही बात उनके उम्मीदवार की तो दलजीत सिंह की उम्र भी कम है. वह ग्रंथी है और पेड वर्कर है. उसे मैदान में उतारकर प्रधान अपनी पुरानी खामियों को ढंकने का प्रयास कर रहे हैं.
उम्मीदवार की कुछ वीडियो भी ऐसी है जो उन्हें प्रधान पद के लिए सुशोभित नहीं करती. प्रत्याशी अवतार सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवार को सेवा का मौका मिलेगा तो पूर्व की कमेटी के उलट संगत का सम्मान किया जायेगा. ऑफिस खोलना उनकी प्राथमिकता होगी, जहां से गुरु घर के सभी कार्य पारदर्शी तरीके से संचालित होंगे. धार्मिक शिक्षा को बढ़ावा देना, कंप्यूटर क्लास चालू कराना, महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र खोलना उनकी प्राथमिकता होगी. विपक्ष ने पूरी तरह से जीत का दावा करते हुए कहा कि वह चुनाव से पीछे नहीं हटते, लेकिन ऑडिट रिपोर्ट, और वोटर लिस्ट को अपडेट करने के बाद ही चुनाव में आगे आएंगे. इसे लेकर जल्द ही सीजीपीसी प्रधान से मिलेंगे. विपक्ष से जगतार सिंह ने भी उम्मीदवार को आड़े हाथों लिया है और अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक किंग मेकर की भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान परमजीत सिंह, सतबीर सिंह सीए, रतन सिंह रते, कमल सिंह आदि उपस्थित थे. प्रचार के दौरान उम्मीदवार अवतार सिंह का संगत ने जगह जगह स्वागत भी किया.
सभी आरोप बेबुनियाद, संगत फैसला करेगी : दलजीत
इधर, चुनाव प्रचार में लगे दूसरे उम्मीदवार जत्थेदार दलजीत सिंह ने विपक्ष के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि विपक्ष के लोग अपनी हार को भांप चुके हैं और बेतुकी आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगत उनके साथ है और इसका फैसला अब वही करेगी. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए विरोधी खेमे की मांग पर 20 मार्च तक समय बढ़ाया गया था. दलजीत के समर्थकों ने भी विपक्ष पर कई आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर चुनाव प्रचार के दौरान बाबा मोती लाल मेहरा सेवा दल के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने दलजीत सिंह का समर्थन करते हुए उन्हें सरोपा देकर सम्मानित किया. उन्होंने फिर से संगत से अपील की है कि चुनाव में गुरवाणी पढ़ने वाले दलजीत सिंह को विजयी बनायें, ताकि वह रहित मर्यादा का अनुपालन क्षेत्र में करने में कामयाब हो.