फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती मधुसूदन के पास मंगलवार देर शाम उस्तरा बाजी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना में रौशन कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रोशन नामदा बस्ती में ही चाऊमीन का ठेला लगाकर अपना जीविकोपार्जन करता है. आए दिन आसपास के दबंग युवकों द्वारा उससे रंगदारी की मांग की जाती है. कभी-कभी उनके दबाव में आकर पैसे दे दिया करता था. मंगलवार को भी उससे पैसे की मांग की गई.
नहीं देने पर पास के ही सैलून से उस्तरा निकालकर अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. हमलावरों की धड़ पकड़ में थाना प्रभारी राजन कुमार की टीम लगी हुई है.