फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड गठन के 25 वर्षों बाद भी जमशेदपुर के कई इलाकों सहित मानगो, जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह मे स्वच्छ जल एवं स्वच्छता का घोर अभाव है. शहर की बदहाल व्यवस्था और व्याप्त गंदगी को लेकर झारखंड भाजपा के प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने जिला प्रशासन और स्थानीय निकाय पर हमला बोला है. नंदजी प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए का प्रत्येक वर्ष बंदरबाट हो रहा है. 12 महीने लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिलने एवं गंदगी के कारण जमशेदपुर के लोग विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं फिर भी जिला प्रशासन एवं निकाय प्रशासन के लोग आंख मूंद कर भ्रष्टाचार को अंजाम देने में व्यस्त है और स्थानीय जनता त्रस्त है.

जिम्मेवार कौन ___यह प्रश्न अपने आप में एक सवाल है?

नंदजी प्रसाद ने कहा कि सफाई के नाम पर प्रत्येक निकाय मैं सफाई कर्मचारी सफाई कर्मी की नियुक्ति प्रत्येक वार्ड में सिर्फ रोस्टर पर होती है, जितना रोस्टर में संख्या होता है उसका 25 परसेंट भी सफाई कर्मी क्षेत्र में कम पर नहीं लगाए जाते हैं और लाखों रुपए का प्रत्येक महीने बंदरबाट होता है, जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा रहता है और समय पर कचरा उठ नहीं पता है. भ्रष्टाचार में लिफ्त निकाय के लोग स्वच्छता का प्रमाण पत्र लेने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

ठीक इसी तरह, स्वच्छ जल के नाम पर निकायों में पुराने टैंकरों की मरम्मती एवं नए टैंकरों को भाड़े पर लेकर चलाने का एक मुहिम चल रहा है. आने वाले दिनों में पानी की किल्लत होने के कारण जल पहुंचाने के नाम पर भ्रष्टाचार का एक नया बड़ा खेला होने वाला है. केंद्र सरकार द्वारा चल रहे स्वच्छता मिशन एवं हर घर स्वच्छ जल मिशन को प्रशासन द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को शहर में स्थानीय प्रशासन चकनाचूर कर रही है. ऐसी भ्रष्टाचारी प्रशासन के लोगों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और जनता के बीच में जाकर जनता को साथ लेकर उनके भ्रष्टाचार को के खेल को उजागर करेंगे और इसका स्थायी समाधान हेतु जनता को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और जन आंदोलन का रूप देंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version