फतेह लाइव, रिपोर्टर:

सामाजिक संस्था ‘नारी शक्ति’ की ओर से साकची बंगाल क्लब में भव्य रुप से सावन महोत्सव का आयोजन संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, मंजीत आनंद, पूरोबी घोष, तरुण डे, सोम्यो सेन, अरुप मजुमदार, पिंकी मुखर्जी, सोमा मुखर्जी, उत्तम गुहा, उत्पल दत्ता तथा शुभंकर चटर्जी ने संयुक्त रुप से किया. इस दौरान सभी महिलाएं हरे वस्त्र व आकर्षक सज्जा में शामिल हुईं तथा कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : नगर की महिला साहित्यकारों ने तुलसी भवन में सावन महोत्सव मनाया

मौके पर अपर्णा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह आयोजन होता है, जहां घरेलू महिलाएं भी शामिल होती हैं और अपने अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन करती हैं. संस्था द्वारा वैसे महिलाओं को एक प्लेटफॉर्म दिया जाता है. मौके पर प्रतिभागियों ने रैंप वॉक, डांस तथा सिंगिंग में अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा. विधायक श्री कालिंदी ने भी गीत गाया. आयोजन में समाज में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कई महिला व पुरुषों को सम्मानित भी किया गया. प्रतियोगिताओं के बाद ‘सावन क्वीन’ का चयन अतिथियों ने किया, जिसमें असीमा कुमार ने प्रथम, जया लाहिड़ी ने द्वितीय तथा मधुमिता दत्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों विजेताओं को अपर्णा गुहा, मंजीत आनंद, पूरोबी घोष व बुलबुल दत्ता ने संयुक्त रुप पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन अपर्णा गुहा तथा धन्यवाद ज्ञापन रत्ना पात्रो ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version