फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बेंगलुरु में 4 से 9 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली 45वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के 55 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है.

झारखंड टीम में जमशेदपुर के 24 एथलीट शामिल हैं, जो विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. टीम के मुख्य खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय एथलीट अवतार सिंह, एम. एल. चटर्जी, मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, महेश धोबी, पी. जी. सोय, हुसैनी लोहार, हरबिलास दास और सावित्री सावैयाँ शामिल हैं.

झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष विजय सिंह और सचिव एस. के. टोमर भी इस प्रतियोगिता में उपस्थित हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि झारखंड की टीम इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

सभी एथलीटों ने इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत की है और वे पूरी तैयारी के साथ पदक जीतने के लक्ष्य से मैदान में उतरेंगे. झारखंड की टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है, और प्रदेश के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version