फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   
--->

जमशेदपुर के सून्दरनगर थाना अंतर्गत खुकड़ाडीह में शनिवार को जाहेर थान में धूमधाम के साथ बाहा बोंगा मनाया गया. इस अवसर पर प्रकृति की उपासना की गई. सर्वप्रथम नाइके बाबा लखन चंद्र बास्के एंव कार्यकारी नायके बाबा सूनील बास्के की अगुवाई में मारंग बुरू जाहेर आयो लिटा गोसाई मोड़े को तुरई की पूजा अर्चना सखुआ और महुआ के फूल से किया गया.

जाहेर थान में नायके बाबा और ग्रामीणों ने अपने इष्ट देवता का पूजा अर्चना करते हुए गांव समाज के सुख समृद्धि महामारी, रोगमुक्त समाज, मौसम के समय अनुसार आगमन, अच्छी बारिश, किसानों की उपज में बढ़ोतरी, आपसी भाईचारा की कामना किया गया. मुर्गा और बकरा की बलि दी गई. खिचड़ी बनाकर सामूहिक रूप से ग्रहण किया गया. नायके बाबा ने सखुआ का फूल प्रसाद स्वरूप सभी को प्रदान किया. महिलाओं ने भी सखुआ का फूल को अपने जुड़े में और पुरुष ने अपने कान में लगाया. जाहेर थान में पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ बाहा नाच भी किया गया. अंत में नाच गान के साथ नायके बाबा को उनके घर तक पहुंचाया गया.

शाम को खुकड़ाडीह चौक पर बाहा नाच के कारण वाहनों का आवागमन अवरूद्ध हो गया, कूछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई. प्रशासन के लोगों ने दोनों दिशाओं के वाहनों को रोक दिया तथा नायके दाराम नाच दल को पार होने के बाद वाहनों को सुचारू रूप से चलने दिया गया.खुकड़ाडीह के अलावा पड़ोसी गांव गोड़ाडीह, केडो गांव से भी पुरुष-महिलाएं आदि ने इस बाहा बोंगा में सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर वर्त्तमान माझी बाबा छोटराय हांसदा, जोग माझी पलटन सोरेन एंव दशरथ मुर्मू, राजाराम मुर्मू,विक्रम मुर्मू, रविलाल बास्के,सुशील सोरेन, दुर्गा सोरेन,गालुराम मुर्मू,बाबुलाल मुर्मू,केटो हांसदा,गणेश मुर्मू,राजेश मुर्मू, बुडा बास्के, रामदास मुर्मू, दुर्गा प्रसाद मुर्मू,कांतो हांसदा,बबलु हांसदा,संजु सोरेन, लेपा हेम्ब्रम,सुनील हेम्ब्रम, मोतीलाल सोरेन, अनिल मुर्मू , सोनाराम मुर्मू, राजू मुर्मू आदि उपस्थित थे.
KhukradihBaha #Jamshedpur today, baha mahotsav

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version