- वीवीडीए के आजीवन सदस्य राजेश मार्डी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के “ट्राइबल ब्लड मैन” के नाम से प्रसिद्ध 78 बार के रक्तदाता राजेश मार्डी ने गोड़ाडीह की सामाजिक संस्था नावा जुवान जुमिद आखड़ा को उनके निरंतर रक्तदान अभियान के लिए वीवीडीए की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया. संस्था द्वारा वर्ष 2023 में 117 यूनिट और 2024 में 115 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है. राजेश मार्डी ने बताया कि गोड़ाडीह गांव के लोग रक्तदान के प्रति काफी जागरूक हो रहे हैं और इन शिविरों में महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : डीएवी कथारा में एनसीसी के आर्मी यूनिट की हुई शुरुआत, चयनित हुए 50 छात्र
दो वर्षों से रक्तदान में अव्वल रहा है गोड़ाडीह, युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय
गौरतलब है कि एक अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में वीवीडीए का वार्षिक सम्मान समारोह हुआ था, जिसमें गोड़ाडीह के प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सके थे. इसी कारण वीवीडीए झारखंड के आजीवन सदस्य राजेश मार्डी स्वयं गांव पहुंचकर संस्था के प्रमुख राजाराम भूमिज एवं अन्य सदस्यों उदय मार्डी, सोनाराम सरदार, संजय मार्डी, मंगल हांसदा, जयराम मार्डी को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने रक्तदाताओं की समाज में भूमिका को सराहा और संस्था को भविष्य में और अधिक योगदान के लिए प्रेरित किया.