पिछले साल पहली बार के शिविर में 117 युनिट रक्त संग्रह किया था
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
74 बार के आदिवासी युवा रक्तदाता ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से चर्चित राजेश मार्डी ने सुंदरनगर और नरवा के बीच स्थित गोड़ाडीह गांव की सामाजिक संस्था नावा जुवान जुमिद आखड़ा को वीवीडीए का बहुत ही सुंदर सा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। पिछले साल जुलाई के महीने में यहां पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था और इस शिविर में दो महिलाओं सहित कुल 117 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया था। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार के प्रयास में सौ से अधिक युनिट रक्त संग्रह करना बहुत बड़ी उपलब्धि माना जाता है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : रथ यात्रा में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
ज्ञात हो कि विगत एक अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में वीवीडीए के वार्षिक सम्मान समारोह में इस संस्था के साथी शामिल नहीं हो सके थे। इसलिए वीवीडीए झारखंड के आजीवन सदस्य राजेश मार्डी ने कल गोड़ाडीह गांव जाकर सभी साथियों को अपने हाथों से सुंदर सा मोमेंटो प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के राजाराम भुमिज, उदय मार्डी, हरमोहन प्रमाणिक, दुर्गा मार्डी, सुनाराम सरदार, संजय मार्डी, भुजाय मार्डी, सुजीत कुमार, ठाकुर मार्डी, जयराम मार्डी आदि उपस्थित थे। बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी सहित वीवीडीए के सभी सदस्यों ने गोड़ाडीह के रक्तवीरों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।