फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

राष्ट्र चेतना एवं कोशिश एक मुस्कान लाने की जमशेदपुर के बैनर तले शहीद स्मारक गोलमुरी में संगठन की तरफ से गुरुवार को नौसेना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोशिश एक मुस्कान के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने भारत माता के चित्र और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर किया एवं संस्थापक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद वरुण कुमार द्वारा संगठन गीत प्रस्तुत किया गया.

इसके बाद नौसेना दिवस पर विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व जय हिंद के शेखर सहाय ने 1971 के युद्ध के विजय की नींव में नेवी की अचूक रणनीति और अपूर्व पराक्रम को विस्तार से बताया. पूर्व नौसैनिक वरुण ने भी अपने विचार साझा किये. क्रीड़ा भारती के राजीव कुमार ने युद्ध के दौरान आइएनएस वीर निफ्ट और निर्घट के साथ राजपूत और अक्षय जैसे जहाजों और उनकी तकनीकी विशेषताओं का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा यह शौर्यमय दिन हम सभी को सदैव याद रखना चाहिए. इसके बाद 1971 के युद्ध में आइएनएस खुकरी के 176 नौसैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. खुकरी के कमान अधिकारी कैप्टन महेंद्रनाथ मुल्ला के त्याग समर्पण और नौसैनिक मूल्यों को भी याद किया गया. नौसेना दिवस पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ सुभाष कुमार राजकुंभ शर्मा एवं सभी नौसैनिक साथियों के साथ केक काटकर जीत का जश्न मनाया गया.

कहा कि सेना के रहते बॉर्डर के अंदर किसी भी दुश्मन की कोई भी चाल सफल नहीं हो सकती. आज राष्ट्र चेतना एवं कोशिश एक मुस्कान जमशेदपुर द्वारा उन रणवीरों के शौर्य और शहादत को याद किया गया. इसी ऐतिहासिक शौर्य गाथा के उपलक्ष्य में हर वर्ष नौसेना दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम का संचालन गुरनाम सिंह ने किया. कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक वरुण कुमार, राज मारवाह, रंजीत प्रसाद, सुभाष कुमार, राजेश शर्मा, हनी सिंह परिहार, पप्पू, हैप्पी, मुकेश प्रमुख रूप से तथा कई पूर्व सैनिक सपरिवार उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version