• एनसीपी के नेताओं ने पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जताई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

28 अप्रैल को एनसीपी पार्टी द्वारा पहलगाम में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में आजादनगर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन ने की, जबकि संचालन ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने किया. कार्यक्रम में एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने भी भाग लिया. डॉ. पांडेय ने इस हत्याकांड को लेकर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद और आतंकवादियों का पोषक बन चुका है और भारतीय तरक्की को रोकने के लिए वह हमेशा कायराना हरकतों को अंजाम देता रहता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस कायराना हरकत की सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में वह इस प्रकार की हिमाकत न करें.

इसे भी पढ़ें : Potka : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली का आयोजन

एनसीपी नेताओं ने पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की

अनवर हुसैन ने कहा कि आतंकियों का उद्देश्य देश की जनता को हिन्दू और मुसलमान के बीच बांटकर धार्मिक दंगा करवाना था, लेकिन कश्मीरी युवक सैय्यद आदिल हुसैन शाह ने अपनी जान की आहुति देकर पर्यटकों की जान बचाई. इससे यह सिद्ध हो गया कि पाकिस्तान के मंसूबे सफल नहीं हो सकते और भारत की एकता में कोई भी दीवार खड़ी नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान चाहे जितनी कोशिशें कर ले, वह भारतीय समाज को धार्मिक रूप से बांटने में सफल नहीं हो सकता.

इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय प्रखंड में शिक्षकों के लिए टीचर नीड असेसमेंट का आयोजन

कश्मीरी युवक की वीरता और भारत की एकता के प्रतीक के रूप में श्रद्धांजलि सभा

कार्यक्रम में मोहम्मद रिजवान ने सरकार से यह मांग की कि इस आतंकी हमले में मारे गए सभी नागरिकों को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए. यह मदद परिवारों के लिए इस कठिन घड़ी में सहारा साबित हो सकती है. कार्यक्रम में अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, फिरोज अहमद, अकबर खान, इकबाल खान, अब्दुल जब्बार, शौकत अंसारी, शेख़ अहमद, और मोहम्मद शब्बीर सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version