- झारखंड में शिक्षण कौशल सुधार हेतु टीएनए कार्यक्रम का चतुर्थ दिवसीय आयोजन संपन्न
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड में झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षकों के सतत् क्षमता विकास के लिए टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्लस टू हाईस्कूल गांडेय में आयोजित हुआ, जिसमें अब तक कुल 605 शिक्षकों ने भाग लिया. 28 और 29 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन कर, उनके लिए उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान करना था. विभागीय अधिकारियों के अनुसार टीएनए कार्यक्रम से शिक्षकों को अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण लेने में मदद मिलेगी, जिससे उनका शिक्षण कौशल सुधरेगा और वे अपने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दे सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : BOLLYWOOD NEWS : क्यों भारत छोड़ लंदन शिफ्ट हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
इस अवसर पर विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित होने वाले टीएनए का विश्लेषण शिक्षक अपने पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे, जिससे उन्हें प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर अपना प्रदर्शन देख सकेंगे. इसके साथ ही, शिक्षकों को डिजिटल सामग्री के जरिए अपनी तैयारी करने का भी अवसर मिलेगा. इस बार प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए विभिन्न तारीखों पर टीएनए का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत, प्राथमिक शिक्षकों के लिए 24 से 26 अप्रैल तक और उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए 28 और 29 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें : NCERT की कक्षा 7 की किताब में बड़ा बदलाव: मुगलों का इतिहास हटाया, भारतीय राजवंशों पर जोर
इसके अलावा, टीएनए के आयोजन स्थल पर सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया. प्रत्येक प्रखंड में एक ऐसे विद्यालय का चयन किया गया जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी हो और 100-150 शिक्षक आसानी से बैठकर टीएनए दे सकें. इसके साथ ही, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई. जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अनुश्रवण दल गठित किया, जो हर दिन टीएनए की प्रक्रिया का निरीक्षण करेगा. इस टीम में CENTA के सदस्य भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रद्धा कुमारी, MIS अरुण कुमार, CRP, BRP, और CENTA टीम के सदस्य अरविंद भारती, आशीष सिनहा, ऋषि रंजन, परवीन कुमार, विनोद भोक्ता भी उपस्थित थे.