फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एनसीपी युवा मोर्चा के द्वारा बालीगुमा स्थित पार्टी कार्यालय में आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। उक्त अवसर पर एनसीसी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ पवन पाण्डेय ने कहा कि पिछले दिनों युवा मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली बुलाया गया था। जिसमें पार्टी की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में, जिसमें झारखंड राज्य भी शामिल है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : डेढ़ सौ घर तोड़े जाने के विरोध में सांसद भी उतरे, डीसी को फोन कर ये कहा

पार्टी विभाजन के बाद फिर से पवार साहब के नेतृत्व में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करना चाहती है। पार्टी ने अपने स्थापना के वक्त 100 दिनों में राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा प्राप्त किया था। इसलिए पार्टी अपने उसी तेवर में देश में पुनः स्थापित होने के लिए तैयार है। इसलिए पार्टी ने निर्णय लिया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हम 45 से लेकर 55 सीटों पर चुनाव लड़ना है। कार्यकर्ताओ को अपने पुराने ताक़त के साथ जनता के बीच काम करने और जनता का विश्वास जितने की आवश्यकता है।

पार्टी झारखंड में अपने बल बूते 6% वोट प्राप्त करना चाहती है। जल्द ही पार्टी की ओर से झारखंड स्तरीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया जाएगा। जिसके माध्यम से विधानसभा स्तर पर प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया किया जाएगा। कार्यक्रम में जितेन्द्र मिश्रा, नागेश्वर राव, इन्द्रजीत सिंह, तेजपाल सिंह टोनी, राजेश चौहान, विशाल बेसरा, मिन्टू प्रसाद, अविनाश मुखी, ललित ढींगरा, शैलेन्द्र झा, सन्नी भुईयां, राजेश चौहान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version