फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोमवार को डिमना लेक रोड स्थित वीर शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा पर उनके शहादत दिवस पर एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन ने श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ पवन पांडेय ने कहा कि तिलका मांझी का असली नाम जबरा पहाड़ियां था. उन्होंने पहाड़ियां सरदारों को एकजुट कर अंग्रेजों से अपनी जमीन वापस लेने के लिए प्रेरित किया. इसके लिए उन्होंने कई सालों तक अंग्रेजों से लोहा लेने के बाद 1785 में तिलका को अंग्रेजों ने पकड़ा और 35 साल के उम्र में यह वीर आज ही के दिन शहीद हो गए.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : राज्य स्तरीय वाक प्रतियोगिता में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल मानगो की फरहा नाज बनी विजेता
उन्होंने जूर्म और अत्याचार से कभी भी किसी भी हालत में समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा कि अपने देश के लिए अगर जरूरत पड़ी तो प्राणों की आहुति दे देनी चाहिए. यह सबक सिखलाकर तिलका मांझी चले गए. आज की नौजवान पीढ़ी को झारखंड के ऐसे वीर शहीदों को अपने जीवन में उतारने और अपनी मातृभूमि के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी को कैसे निभाया जाता है उसकी प्रेरणा लेनी चाहिए. स्वयं के लिए तो चींड़ीया भी जी लेती है लेकिन जो समाज के लिए जीता है और वक्त आने पर बलिदान देने से पीछे नहीं हटता वही देश का सच्चा सपूत कहलाता है.