Jamshedpur.
आगामी 23 मार्च को शहादत दिवस पर ‘नमन’ द्वारा आयोजित अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा हेतु संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने नमन कार्यालय में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद एवं काशीडीह, सिंघाड़ा मैदान, कैरेज कोलोनी, चूना भट्टा बर्मामाइंस, ईस्टप्लांट बस्ती, बाउरी बस्ती, ब्राह्मण टोला, भुइंयाडीह, देवनगर, बाराद्वारी, केबुल बस्ती सहित अन्य कई क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ जनों को यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया.
इस मौके पर काले ने आज उपस्थित देशभक्तों से जोर देकर कहा की हमें राष्ट्र हित में बड़ी सोच और बेहतर समझ के साथ जात- पात, ऊँच – नीच से ऊपर उठ कर राष्ट्र के परम वैभव की कल्पना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. ऐसे ही अनेक बलिदानियों के बलिदान को याद कर युवाओं को जागृत करने का प्रयास कर रहा है नमन परिवार.
Jamshedpur : राष्ट्र के परम वैभव की कल्पना के साथ आगे बढ़ने की ज़रूरत है : काले, तिरंगा यात्रा हेतु काले ने कई क्षेत्रों में की बैठक
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.