फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राजधानी दिल्ली में प्राइम कम्यूनिकेशंस मीडिया द्वारा आयोजित “मिस इंडिया 2024” कांटेस्ट का आयोजन किया गया। जहां देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत आजमाई। झारखंड की बेटी और लौहनगरी जमशेदपुर में आदित्यपुर की रहने वाली नेहा मिश्रा ने मिस इंडिया 2024 में रनर अप का खिताब जीता।

खिताब पाने के बाद शनिवार को शहर पहुंचते ही लोगो ने बैंड बाजा,शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। राँची एयरपोर्ट में भी भारी संख्या में लोग मौजूद होकर बुके और माला पहना कर स्वागत किया और बधाई दी। नेहा मिश्रा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी है और एक आर्किटेक्चर के साथ साथ एंकरिंग में भी पूरे झारखंड में अपनी अलग पहचान बनाई है।

नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,पति और सभी शुभचिंतकों को दिया।



