• श्रीलंका में आयोजित होगा वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

आशियाना एनक्लेव डिमना रोड में रहने वाले नील अमृत त्रिपाठी का चयन श्रीलंका में आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में के लिए किया गया है. नील अमृत त्रिपाठी स्ट्रेंथलिफ्टिंग में चार बार नेशनल रिकार्ड बनाया है. इसके अलावा हरियाणा में आयोजित 34वीं ऑल इंडिया नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके साथ ही स्ट्रांगेस्ट स्ट्रेंथलिफ्टिंग एथलीट ऑफ इंडिया (चैंपियन ऑफ चैंपियन) जूनियर का खिताब भी जीत चुके हैं. नील अमृत त्रिपाठई फिलहाल नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय से बीबीएएलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं. इन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई ब्लू बेल्स इंग्लिश हाई स्कूल से पूरी की है तथा 10वीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर से पूरी की है. नील अमृत त्रिपाठी ने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखा है और गंभीर बीमारियों का सामना भी कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Sikh Good News : सीजीपीसी ने शुरू की क्लिनिक और सिख विजडम की कक्षाएं

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version