फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा विगत दो वर्षों से शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसी के तहत सीजीपीसी परिसर में निर्मित नये क्लासरूम व स्वास्थ भवन का उद्घाटन शनिवार को फीता काटकर किया गया. मौके पर लुधियाना की संस्था मनुख्ता दी सेवा के संचालक सरदार गुरप्रीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. फीता काटकर कुल पांच क्लासरूम का उद्घाटन किया गया. बता दें की सीजीपीसी परिसर में पूर्व से ही सिख विजडम नाम से निशुल्क कोचिंग की सुविधा चलती आ रही है और अब नये क्लासरूम बन जाने से छात्रों को सुविधा के साथ शिक्षा मिलेगी. साथ ही यहां स्वास्थ भवन भी शुरू किया गया जहां सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग डाक्टर उपलब्ध होंगे जो मरीजों की जांच करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी थाना के झाबरी बस्ती में जुस्को की टीम पर पथराव
मौके पर प्रख्यात समाजसेवी सरदार गुरप्रीत सिंह ने कहा की उनकी संस्था का एक ही लक्ष्य है मानवता की सेवा करें एवं उनके संस्था के सदस्य इसको लेकर ही दिन रात लगे रहते हैँ और अपने गुरु के मानवता की सेवा की सोच को लेकर ही कार्यरत हैँ. वहीँ मौके पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने नये क्लासरूम और स्वास्थ भवन के उद्घाटन पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने ना केवल भोजन का लंगर बल्कि शिक्षा और स्वास्थ का लंगर भी शुरू किया था. कालांतर में भोजन की लंगर लगातार आगे बढ़ गई और शिक्षा और स्वास्थ पीछे छूट गया और विगत दो वर्षों से वे और उनकी टीम इसी दिशा में कार्य कर रहें थे जो अब साकार हो रहा है और इसको लेकर पूरी संगत के बीच खुशी की लहर है.