जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम के नये उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के पद पर मनीष कुमार को पदस्थापित किया गया है. 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) मनीष कुमार के पदस्थापन को लेकर नोटिफिकेशन कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से जारी किया जा चुका है. मनीष कुमार जमशेदपुर के डीडीसी बनने के पहले झारखंड रांची के ऊर्जा विभाग में बतौर संयुक्त सचिव काम कर रहे हैं. उनको तत्काल प्रभाव से कामकाज संभालने को कहा गया है. उप विकास आयुक्त को जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) का भी पद दिया गया है. गौरतलब है कि काफी दिनों से यह पद खाली था, जिस कारण जिला परिषद का काम बाधित हो गया था. इसके अलावा डीडीसी का प्रभार डीसी जमशेदपुर के पास था, जिससे काफी मुश्किलें होती थी. नए अधिकारी की पदस्थापना होने से कामकाज सुचारु चलेगा.