फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले के नए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जमशेदपुर कार्यालय में बुधवार को डीडीसी मनीष कुमार से पदभार ग्रहण किया. इस दौरान एसडीएम पीयूष सिन्हा भी मौजूद थे. बता दे कि पूर्व उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री काफी कम समय के लिए पद में रहे.
बहरहाल पदभार ग्रहण करने के बाद अनन्य मित्तल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को सफलता पूर्वक जन जन तक पहुंचाना होगी. साथ ही विकास से सम्बंधित कार्यो को अमल में लाना है.
उन्होंने यह भी ध्यानाकर्षित कराया कि आने ले समय मे लोकसभा चुनाव होना है. इसे लेकर सभी कोषांगों को एक्टिव किया जाएगा. वही शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के सभी महत्वपूर्ण कार्यो पर फोकस किया जायेगा.