Jamshedpur.
सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर की ओर से दिवंगत स्वर्गीय करीना मार्डी की स्मृति में जमशेदपुर ब्लड सेंटर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया. सर्वप्रथम जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, वीवीडीए के सदस्य मृणाल रक्षित एवं आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी ने दिवंगत करीना मार्डी के चित्र पर माल्यार्पण कर इस शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे चले इस मिनी रक्तदान शिविर में कुल 27 युवाओं ने स्वेच्छा से आकर रक्तदान किया. वहीं सीताराम हेम्ब्रम सलामपथार, गम्हरिया निवासी को 28वीं बार और लखन टुडू सारजमदा निवासी को 26वीं बार रक्तदान करने पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आदिवासी रक्तदाता सह नई जिंदगी परिवार के सचिव राजेश मार्डी ने भी अपने जीवन में कुल 70वीं बार रक्तदान कर औरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष लखन टुडू, सुखलाल सोरेन, सीताराम हेम्ब्रम, शंभू टुडू, रायसेन टुडू, कुवंर माझी, जगदीश गोप, संजय मुर्मू, निमाई बास्के, शैलेश पुर्ती, राजु मेलगांडी, रवि मुर्मू, राज मार्शल मार्डी, मंगल टुडू आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version