Manprit singh
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर के नए एसएसपी के रूप में कौशल किशोर ने रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिले की कमान संभाल ली है. तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार ने कौशल किशोर को पदभार सौंपा. उनके आगमन पर पहले एसएसपी कार्यालय में कौशल किशोर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यह होगी की, शहर में हो रहे अपराध पर लगाम लगाया जाए. पुलिस शहरवासियों के लिए संवेदशील रहे.
वे हमेशा जनता के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी को भी परेशानी हो वह थाना में आने में झिझक ना महसूस करे. अगर थाना स्तर से भी कोई हल नहीं निकलता है तो वरीय पदाधिकारियों के पास आए. उन्होंने कहा कि अपराधी गिरोह के खिलाफ जो कार्रवाई पूर्व में जारी थी. उसे जारी रखा जाएगा. इसके अलावा नशे के खिलाफ भी अभियान जारी रहेगा.
मौके पर मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका कार्यकाल एक साल दो माह का था. इस दौरान उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा. टीम ने काफी सहयोग किया. पूर्व एसएसपी ने जिस अभियान की शुरुआत की थी, उसे आगे बढ़ाया गया है. कई कार्य हो चुके है और कई बाकी है जिसे भी पूरा कर लिया जाएगा.