फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरुवार को टाटा मोटर्स अस्पताल में टीएमटी की मशीन एवं उसकी जांच करने की नई यूनिट का उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. पिछले कुछ महीनो से हृदय संबंधी रोगों की शिकायत बहुत बढ़ गई है जिसको देखते हुए बीमारी की पूर्व में ज्ञान होना और उसका इलाज कर जीवन की रक्षा करना जैसे अहम कार्य को निष्पादन करने के लिए टीएमटी जांच एक बहुत आवश्यक कड़ी है. पहले दो मशीन के माध्यम से यह कार्य हुआ करता था. उसे अपडेट करते हुए जांच केंद्र को आधुनिक बनाया गया एवं मशीन की संख्या बढ़ाई गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सामान्य प्रेक्षक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में हुआ अंतिम रेंडमाइजेशन

हृदय संबंधी इलाज में होगी सहूलियत

अब ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों का टीएमटी जांच हो और हृदय संबंधी रोगों की जानकारी कर इलाज करने में सहूलियत हो. इसके साथ-साथ न्यू केबिन का भी अपग्रेड करने का काम किया गया है. इस उद्घाटन कार्यक्रम में एचआर हेड मोहन घंट, आई आर हेड सौमिक रॉय, अस्पताल के प्रमुख डॉ संजय कुमार, संजय लाल श्रीवास्तव, डॉक्टर ठाकुर, डॉक्टर अनुरूमी वर्मा, अन्य डॉक्टर और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी ऑफिस बेयरर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version