जमशेदपुर।
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज गोविंदपुर क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान जमशेदपुर प्रखंड छोटा गोविन्दपुर स्थित सिंगल शिव मंदिर में पहुंच कर माथा टेका एवं स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। स्थानीय लोगों ने विधायक जी को मंदिर प्रांगण में छठ घाट और पीपल पेड़ पर चबूतरा निर्माण करवाने का मांग कि। विधायक जी ने लोगों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य करवाने का अश्वाशन दिया वहीं दूसरी ओर छोटा गोविन्दपुर स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
स्कूल पहुँचने पर शिक्षकों ने विधायक जी को स्कूल के मुख्य गेट निर्माण कराने और जर्जर भवन को मरम्मती कराने का मांग कि जिस पर विधायक जी ने उनकी समस्या को सुना और जल्द से जल्द निर्माण कार्य करवाने का अश्वाशन दिया । इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना मौके पर झामुमो नेता नवमी सिंह, चंदन ठाकुर, भरत सिंह, ज्योति कुमारी, संजु देवी, अभिषेक कुमार,अरुण सिंह, अरविंद मोउआर, राकेश मिश्रा, पंकज मोउआर, सुनील सिंह, संजु देवी, कविता देवी, ज्योति आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।