- जुगसलाई विधानसभा का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहा : मंगल कालिंदी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद से स्वीकृत जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हुलूदबनी शितला चौक से बयांगबिल ग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 3.200 कि. मी.) का आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शिलान्यास किया. शिलान्यास करने पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक मानिक मलिक, मनोहर हुसैन, देबोजित, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, आलोक, रीना पाल, संध्या सरकार, सीमा पाल, वंदना चटर्जी, राकेश दास, राजा शर्मा, राजकुमार सिंह, नेपा,नोदु, तन्मय, आदि लोग झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों उपस्थित थे.
वहीं दूसरी और केरज कॉलोनी में 35 लख रुपए की लागत से विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का भी जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शिलान्यास किया।मौके पर विधायक ने कहा कि इन पथों के निर्माण हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी.विधायक ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरतों को देख कर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाएं विभिन्न मद की राशि से संचालित है. जुगसलाई विधानसभा का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहा है.