फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नितारा फाउंडेशन के द्वारा मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन आशिर्वाद भवन और रायल किड्स स्कूल छोटा गोबिन्दपुर में किया गया। यह कार्यक्रम नेल्सन ग्लोबल कम्पनी के सहयोग से किया गया। मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता में 600 बच्चो ने भाग लिया, जिसमें रायल किड्स स्कूल, विवेक स्कूल, चिन्मया स्कूल के रोज बर्ड स्कूल शामिल हैं। प्रतियोगिता में विवेक स्कूल और चिन्मया स्कूल के बच्चों ने अधिकतर बाजी मारी.
संस्था के तरफ से बच्चों के गार्जियन आए थे. उनको बैठने और काफी और पानी कि व्यवस्था संस्था के तरफ से किया गया था। सभी बच्चों को सार्टिफिकेट और पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेल्सन ग्लोबल कम्पनी के प्लांट हेड ज्योति शंकर, समाजसेवी बंटी सिंह, अजय सिंह, विजय यादव, जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, मुखिया राखी सिंह सरदार मुख्य रूप से उपस्थित थे। जजमेंट करने वाले टीचर संजय सतपति, अवनी सहाय थे. संस्था के सभी सदस्यों ने इसे सफल करने में योगदान निभाया।