• बाल कल्याण समिति के सदस्य गुड्डू हैदर ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को बताया आज भी प्रासंगिक

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के उत्तरी घोड़ा बांधा ग्राम पंचायत भवन में  14 अप्रैल  को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर पंचायत के सभी गणमान्य लोग एकत्रित हुए और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता सह बाल कल्याण समिति के सदस्य गुड्डू हैदर रहे. उन्होंने डॉ. अंबेडकर के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि वे समाज के सबसे बड़े सुधारक, संविधान निर्माता और समता के प्रतीक थे. उन्होंने जीवनभर छुआछूत, जातिवाद और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया और सभी नागरिकों को समान अधिकार दिलाने का कार्य किया.

इसे भी पढ़ें Giridih : खालसा पंथ का 326वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, वैशाखी पर गुरूद्वारा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Gambhir Car Associate

डॉ. अंबेडकर के विचारों को बताया प्रेरणादायक, समाज को दी नई दिशा

उप मुखिया आलमताज़ ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन हमें हर दिन प्रेरणा देता है. वे केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी नेता, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक भी थे. उन्होंने भारत में समानता, न्याय और एकता की नींव रखी. इस मौके पर पंचायत के मुखिया छोटा टुडू, उप मुखिया आलमताज़, वार्ड सदस्य फरीदुद्दीन खान सन्नी, रजिया खातून, मोहम्मद शरीफ और अन्य बस्तीवासी उपस्थित रहे. सभी ने बाबा साहेब के विचारों को अपनाने और सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version