- एनएसएस सदस्यों ने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
एनएसएस इकाई 1, डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दिन को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 5 जून को मनाया जाता है. इस वर्ष भी ग्लोबल वार्मिंग, प्लास्टिक प्रदूषण और औद्योगिक कचरे के बढ़ते प्रभावों को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया. एनएसएस के सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों जैसे सोनारी, कदमा, बर्मामाइंस, जुगसलाई, बागबेड़ा, बाराद्वारी, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, चाईबासा, मुजफ्फरपुर, चितरपुर और गुमला में वृक्षारोपण किया. सभी ने पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संस्कृति फाउंडेशन ने गालूडीह नेचर लैंड में 150 पौधे रोपण किये
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को घरों में वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया. शिक्षार्थियों ने वृक्षारोपण के दौरान अपने विचारों को भी साझा किया, जैसे “पेड़ लगाए सुबह सवेरे, फूल खिले हर एक डेरे, हरा भरा जब हो आंगन, मुस्काय धरती का दामन”. विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण का वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक किया और कहा कि हमें पर्यावरण दिवस का इंतजार किए बिना नियमित रूप से पेड़ लगाने चाहिए. साथ ही पेड़ों की कटाई पर भी रोक लगाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बंद हो जमशेदपुर में लॉटरी,मटका और हब्बा-डब्बा : फजल खान
इसके साथ ही बी.एड. महाविद्यालय में भी सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, उप सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल के नेतृत्व में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकगण और सहायक कर्मचारी भी सक्रिय रहे. इस प्रकार, एनएसएस इकाई और महाविद्यालय की पूरी टीम ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाई.