फतेह लाइव, रिपोर्टर.
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी, इसे सिद्ध कर दिखाया एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट गोलमुरी के छात्रों ने. एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया, जिसमें फाइनल ईयर के छह छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु उन्हें विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किया गया. कैंपस सिलेक्शन में मुख्यतः लिखित परीक्षा, तकनीकी क्षमता का ज्ञान एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद हुआ, जिसमें छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया एवं प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित की.
डिप्लोमा इन टूल इंजीनियरिंग और डिजिटल विनिर्माण से टूल इंजीनियरिंग और डिजिटल विनिर्माण आदित्य कुमार सिंह एवं कवलजोत सिंह को दुबई, यूएई स्थित बाल्मर लॉरी कंपनी द्वारा 12 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान की प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिया है.
प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय ने छात्रों की उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर जीवन के इस नए पथ पर अग्रसर होने पर सुनहरे भविष्य की कामना की. छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्थान गौरवान्वित है. इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया. हरीश कुमार, दीपक सरकार, लक्ष्मण सोरेन नकुल कुमार के साथ उप प्रबंधक प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.