फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में हाल ही में फैनुक कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें संस्थान के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस चयन प्रक्रिया में सबसे पहले छात्रों ने लिखित परीक्षा दी, इसके बाद व्यक्तिगत प्रतिभा और तकनीकी क्षमता का आकलन किया गया और अंत में फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड में छात्रों ने अपनी क्षमता साबित की. इस प्रक्रिया में संस्थान के दो छात्रों गुलशन कुमार और श्रेयांशु शेखर सेन का चयन हुआ, जिन्हें फैनुक कंपनी ने 05 लाख के वार्षिक पैकेज पर नियुक्त किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पदाधिकारियों ने प्रत्येक प्रखंड में आंगनबाड़ी, पीडीएस, स्वास्थ्य केंद्र व स्कूल का किया निरीक्षण
फैनुक एक जापानी रोबोटिक्स कंपनी है, जो स्वचालन उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती है. यह कंपनी दुनिया भर में अपनी उन्नत रोबोटिक्स और कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल सिस्टम के लिए जानी जाती है. एनटीटीएफ के चयनित छात्रों ने पांच राउंड की चयन प्रक्रिया में अपनी तकनीकी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया. इस सफलता पर संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारियों नेहा और मिथिला ने अहम भूमिका निभाई. संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन और उप प्राचार्य रमेश राय ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.