फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी के परिसर में “अलविदा दिवस” समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय एवं सभी ब्रांच के शिक्षकों के साथ 2021- 24 बैच के छात्र मुख्य रूप से उपस्थित हुए. समारोह का शुभारंभ सभी अतिथियों एवं संस्थान के प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान गायन और नृत्य आदि जैसी कई मजेदार गतिविधियों का आयोजन किया गया. समारोह में संस्थान के शिक्षकगण, स्टाफ एवं कई महिलाओं ने हिस्सा लिया. सर्वप्रथम शोभा & ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके बाद आकाश & ग्रुप ने अपने गायन से समा बांध दिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भाजमो ने अक्षेस के अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की

मिस्टर एनटीटीएफ बने जयप्रकाश व मिस एनटीटीएफ ममता

कार्यक्रम में शामिल संस्थान के बच्चे.

आयोजित समारोह में डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के सभी छात्रों की इस नए सफर में उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई एवं तकनीकी के क्षेत्र में संस्थान का नाम रोशन करने के लिए उन्हें बधाई दी गई. ज्ञात हो की फाइनल ईयर के सभी बच्चे विभिन्न तकनीकी कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके हैं. CPO8 से अनुप्रिया और CP01 से राहुल & ग्रुप ने समारोह में चार चांद लगा दिया. मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से अनीशा और ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा. जयप्रकाश ने मिस्टर एनटीटीएफ का किताब जीता वहीं ममता महतो ने मिस एनटीटीएफ का किताब अपने नाम किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भारत स्काउट एंड गाइड ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

संस्थान के प्राचार्य ने सभी बच्चों की दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम में नृत्य करते संस्थान की छात्राएं.

मौके पर प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए सभी छात्रों को अपने इस नए सफर में तकनीकी शिक्षा का प्रयोग कर, जीवन में अग्रसर होने की बात कही एवं विभिन्न तकनीकी कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित करने पर शुभकामनाएं दी. मौके पर स्नेहा होता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया. समारोह में संस्थान के प्राचार्य प्रीता जॉन, रमेश राय के साथ शिप्रा, रोहित कुमार सिंह, दीपक सरकार, पंकज, मंजर, मृणमॉय, रोहित, नकुल, अजीत, रंजीत, ज्योति, नेहा, मिथिला, ज्योति, मंजुला, वीणा, मनीषा, इतिश्री, शर्मिष्ठा, सागरिका, स्मृति, शिल्पा एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version