फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के समय मृत जमशेदपुर के युवा मुर्मूल्ला सुरया के बर्मामाइंस कंचननगर घर जाकर उनके परिवारजनों से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी मिले. अत्यंत गरीब परिवार का यह युवक घर का सबसे बड़ा पुत्र था, जिनके लिए भर्ती दौड़ मृत्यु दौड़ बन गई. मौक़े पर भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी का परिवारजनों से फ़ोन पर बात कराई गई. उन्होंने भाजपा की तरफ से एक लाख रुपये का मदद करने का अस्वासन दिया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Breaking : नामदाबस्ती गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की दोबारा प्रधान चुनी गई बीबी बलविंदर कौर, संगत ने किया स्वागत 

साथ ही फ़ोन के माध्यम से उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास से भी बात हुई. उन्होंने भी पीड़ित परिवार को 1 लाख रूपये के मदद करने की बात कही. कुलवंत सिंह बंटी ने कहा पूर्व में 15 लोगों को की मृत्यु के बाद भी सरकार ने दौड़ की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया और एक गरीब परिवार का बेटा जो गुदड्डी सिलाईकर अपना परिवार का पालन पोषण करता था. उस परिवार का गुदड्डी का लाल अब इस दुनिया में नहीं रहा.

उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ इस भर्ती प्रक्रिया में सुधार की जरूरत है. इस भर्ती को भी एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया के अनुसार पांच किलोमीटर की दौड़ चौबीस मिनट में पूरा कराने की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए या इस भरती को बंद करना चाहिए. मृतक परिवार से मिलने वालों में महेंद्र रजक, संतोष ठाकुर, सौरभ श्रीवास्तव शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version