- जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार समेत अन्य को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का एकदिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला शह वन भोज का आयोजन हजारीबाग के तिलैया डैम स्थित तथागत आश्रम में संपन्न हुआ. जिसमे राज्य व अन्य प्रदेशों से सदस्य शामिल हुए. जिसमें जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, जिला उपाध्यक्ष अशोक केसरी एवं सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार को बेहतर कार्यों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर व प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव संजय सुमन, प्रदेश संगठन सचिव सह मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने सभी को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ सम्मानीत किया. बता दें वर्ष में एक बार राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में झारखंड भर से सैकड़ों की संख्या महिला व पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धान खरीद में किसानों के साथ हो रहे अन्याय व आर्थिक शोषण पर भाजपा किसान मोर्चा ने हेमंत सरकार को घेरा