फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको सिग्नल के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में स्कूटी चालक गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी 77 वर्षीय विश्वनाथ प्रसाद गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार दोपहर की है. शुक्रवार को विश्वनाथ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में विश्वनाथ के बेटे जयप्रकाश कौशल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि पिता घर से सिदगोड़ा बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एग्रिको सिग्नल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने किया न्यायालय का भ्रमण, न्यायिक प्रक्रिया के बारे में ली जानकारी